11 जनवरी को होगा पैदल मार्च , CAA सपोर्ट के लिए भाजपा की बैठक संपन्न

आज संस्कृति गार्डन में नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA के जनसमर्थन के लिए 11 जनवरी को होने वाले पैदल मार्च के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बृहद बैठक संपन्न हुई
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने भाजपा के पित्रपुरुष एवं भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर के बैठक प्रारंभ की एवं इसमें उपस्थित संभागीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी जी,पूर्व मंत्री माया सिंह जी,पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह जी, श्री राकेश जादौन जी,महिला आयोग की सदस्य प्रमिला वाजपेयी जी,जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा जी महामंत्री श्री कमल माखीजानी जी,श्री शरद गौतम जी,महेश उमरैया जी एवं अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।