आगरा:बाह के साहित्यिकार श्री राम सिंह वाही जिन्होंने साहित्य उपन्यास एवं फिल्म अनपढ , अधिकार, की पटकथा लिख कर तहसील बाह का मान बढाया था अब वह हमारे बीच नहीं रहे, भदावर इंटर कॉलेज में वह शिक्षक कला से थे ! अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में वह तीसरे स्थान पर रहे , हुनर साहित्य श्रजन का था एवं उपन्यास से लेकर फिल्मों तक का सफर करनेवाले श्री राम सिंह वाही का कल शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया , 90 वर्ष की उम्र में श्री राम सिंह वाही ने फाइनआर्ट में गोल्ड मेडल जीता था, अनपढ , और अधिकार, फिल्में लिखकर श्री राम सिंह वाही जी ने बाह क्षेत्र का मान बढाया था हिन्दी साहित्य में अपनी अमिट छाप छोडऩे वाले श्री राम सिंह वाही के निधन पर पूरे बाह क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है
बाह से बटेश्वर तक लोगों का हुजूम उमडा रहा सभी की जुबान पर उनके साहित्यिक जीवन की बातें रहीं..!!
बाह के साहित्यकार फिल्म लेखक श्री रामसिंह वाही नहीं रहे
• Geeta Bhadouriya