दिल्ली/ मेरठ जल्लाद पवन ने निर्भया रेप केस के अपराधियों को फांसी पर लटकाने के एवज में मिलने वाले रुपयों से बेटी की शादी की इच्छा जाहिर की है।
निर्भया रेप केस के गुनहगारों को फांसी पर लटकाने के लिए जल्लाद पूरी तरह से तैयार है। फांसी संभवत तिहाड़ जेल में ही होगी जहां पर चार तख्त तैयार कर लिए गए हैं
उन्होंने इस मामले में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया रेप कांड के गुनहगारों को मैं फांसी दूंगा। पवन का कहना हैं-फांसी के एवज में मिलने वाली रकम से बेटी की शादी कर देंगे। सरकारी योजना में मेरठ की कांशीराम कालोनी में मिले एक मकान में पवन जल्लाद अपने भरे पूरे परिवार के साथ रहते हैं। पवन के सात बच्चे हैं जिनमें पांच बेटी और दो बेटे हैं। पवन के चार बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटी के लिए रिश्ते की तलाश की जा रही है। इसी बीच पवन को निर्भया रेप केस के गुनहगारों को फांसी देने के लिए कहा गया है।
जल्लाद पवन को मेरठ जेल प्रशासन की ओर से सिर्फ पांच हजार रुपये का मासिक मानदेय मिलता है। जेल सूत्रों के मुताबिक एक फांसी के लिए जल्लाद को 25 हजार ₹ मिलते हैं। इस तरह चार फांसी लगाने का हार्डाना पवन को लगभग एक लाख रुपया मिल जाएगा। पवन का कहना है, इस पैसे को बेटी की शादी में खर्च कर देंगे। चार परिवारों की शादी का भी कुछ कर्ज भी है, उसको भी उतार दूंगा
जल्लाद पवन
जेल प्रशासन ने गुरुवार को भी जल्लाद पवन को बुलवाया था। उसकी उपस्थिति दर्ज करने के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने उससे बातचीत की। जल्द ही पवन के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी, ताकि फांसी देने के समय तक वह पूरी तरह से स्वस्थ रहें। जेल प्रशासन द्वारा जल्लाद को वर्तमान में रोजाना जेल बुलाया जा रहा है। उसे पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है, इसलिए वह मानसिक रूप से मजबूत बन रहा है। -आनंद कुमार, डीजीपी जेल मेरठ (उ.प्र)