बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा : जो जिद , एवं मेहनत से पीछे नहीं हटते वही स्टार की तरह चमकते हैं

 



राकेश शर्मा 


ग्वालियर- ममता शर्मा यह एक ऐसा नाम है जिन्हेंं आज इंट्रोड्यूस करने की जरूरत नहीं है वह बॉलीवुड में बहुत प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर हैं। उनका जन्म 7 सितंबर, 1980 को शहर ग्वालियर के बिरला नगर में हुआ था।  शुरू से ही ममता को गाने का शौक था और उनकी गायन जीवनशैली ने उन्हें गायन करियर में एक मजबूत आधार प्रदान किया है उन्होंने



बीते मंगलवार शहर के होटेल क्लार्क इन सुईटस् में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की , होटेल के ऑपरेशन मैनेजर श्री अमित पांडेय ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुडे कई अनुभव साझा किये उन्होंने  बताया कि आईफा अवार्ड एवं फिल्मफेयर अवार्ड के जैसे बडे सम्मान बारे में मैने कभी सोचा भी नहीं था 


 ललित पंडित ने उनकी प्रतिभा पर ध्यान दिया और फिल्म दबंग में मुन्नी बदनाम हुई सॉन्ग के साथ  उन्होंने  शानदार शुरुआत की ! उनका पहला गाना हिट हो गया और पूरे साल टॉप चार्टबस्टर्स में बना रहा।  फिर उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे बोल बच्चन, राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, दबंग 2, शिवा,  जिला गाजियाबाद, हिम्मतवाला, आदि के लिए गाने गाये


 उन्होंने 18 वें जर्नलिस्ट नेशनल अवार्ड में बेस्ट डेब्यू सिंगर का अवार्ड भी जीता था उसके बाद, उन्होंने अपनी गायकी के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स, मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स, IIFA अवार्ड्स जीते हैं जो हमारे ग्वालियर के लिए बेहद गर्व की बात है क्योंकि वो ग्वालियर की बेटी होने के साथ बेहद अच्छे स्वभाव की व्यक्तित्व भी हैं


मुन्नी बदनाम हुई  गाने से फेमस हुईं सिंगर ममता शर्मा ने कहा ! कि दूसरे कलाकारों को सुनें फोलो करें लेकिन आप उनको कॉपी करके अपनी पहचान कभी नहीं बना सकते 
किसी को कॉपी करके आप कुछ समय के पहचान मिल सकती है हमेशा के लिए नहीं ,  ग्वालियर व्यापार मेले में 26 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देने के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के वो मीडिया से रूबरू हुईं आगे ममता शर्मा ने कहा कि लाइव स्टेज पर शो परफॉर्मेंस और स्टूडियो में रिकॉर्डिंग में बहुत बडा फर्क है, लाईव शो में आपको रीटेक का मौका नहीं मिलता!  उन्होंने बताया कि उनकी छवि आइटम सॉन्ग सिंगर के रुप में बन गई थी जो कि अब बदल रही है अभी हाल में ही आया उनका सॉन्ग यारा पांच महीने में ही लगभग 1.40 मिलियन से ऊपर व्यू मिल चुके हैं उन्होंने कहा कि अब अन्य अलग अलग श्रेणी के गाने गाना चाहती हूँ
जिसमें भजन भी शामिल हैं ठीक वैसै ही जैसे अनूप जलोटा एवं अन्य गायकों ने गाये हैं इसके साथ ही फ्यूजन संगीत की भी इच्छा है