जनतंत्र गाथा न्यूज ,
हिमांशु शर्मा
मुरैना- सरायछोला थाना पुलिस ने हत्या के अपराध में एक साल से फरार चल रहे 10,000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गिरदावल उर्फ नटीया पुत्र शंकर सिंह परमार उम्र 26 निवासी गौसपुर अपनी पत्नी रीना उर्फ मधु परमार की हत्या कर एक साल से फरार चल रहा था। और शाषन ने आरोपी पर 10,000 रुपए का ईनाम घोषित किया था। और वर्तमान में वह दिल्ली में राजस्थानी ढाबे पर पर काम कर रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आधार माना और बताए हुए स्थान दिल्ली में ढाबे पर पहुंची। जहां पहुंच कर पुलिस को वह संदिग्ध दिखाई दिया, एवं पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह यादव, आरक्षक हरेंद्र, वीकेश, प्रवीण मलिका, अनुज जाट की सराहनीय भूमिका रही।