राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता ने खोया गुस्से में आपा, बीजेपी नेता को मारा थप्पड़

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में  कलेक्टर निधि निवेदिता ने गुस्से में ,बीजेपी नेता को मार दिया थप्पड़ !



कमलनाथ सरकार की गुस्सेल राजगढ़ कलेक्टर ने अहिंसक प्रदर्शनकारी को ही थप्पड़ मार दिया ,  खुद मैदान में उतर एवं सिटी एसपी एवं पुलिस फोर्स के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर रहीं थीं,  देश मे इस वक्त के माहौल में अधिकारियों को धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से जनता को समझाना चाहिए लेकिन शायद पद की गर्मी के चक्कर में पद की गरिमा भूल गईं कलेक्टर साहिबा, और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में जनता को पीटने का अवसर भुना ही लिया , इधर  म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के कहा है  कि ''राजगढ़ में मेरे निर्दोष नागरिक और कार्यकर्ता भारत की संसद द्वारा बनाये गए कानून के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे, क्या यह अपराध है?
कलेक्टर साहिबा, कांग्रेस सरकार पर तो जनता का विश्वास कभी था ही नहीं, क्या आप चाहती हैं कि लोग शासन-प्रशासन पर भी भरोसा करना छोड़ दें?'' राजगढ के प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि सांसद रोडमल नागर द्वारा आयोजित इस रैली को कलेक्टर निधि निवेदिता ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था। धारा 144 लगाने से पहले कलेक्टर ने अनाधिकृत रूप से रैली को रोकने के संबंध में बयान जारी किया। जब उनके बयान पर सवाल उठे तो उन्होंने धारा 144 लगा दी है। इसके बाद भी जब भाजपा नेताओं ने रैली निकाली तो कलेक्टर रैली को रोकने के लिए खुद मैदान में उतर आई। लोगों का कहना है कि यह कलेक्टर और सांसद के बीच की तनातनी का मामला है।


https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1218880807646875648?s=09