सभी तंवरघार वासियों ने मकर संक्रांति का पर्व ऐसाह देवीमंदिर चम्बल पर मनाया

जनतंत्र गाथा 
मुरैना - तंवरघार एकता मंच, मुरैना के तत्वाधान में ऐसाह गांव के पास तोमरों की कुलदेवी मंदिर प्रांगण में मकरसंक्रांति का पावन पर्व मनाया एवं  दूर क्षेत्र


आगरा, धौलपुर ,ग्वालियर भिंड मुरैना, एवं अंबाह, पोरसा से आये तमाम श्रध्दालुओं ने पहाड़ियों से निकल रहीं पवित्र गंगाधारा में श्नानादि कर के शुद्ध पूजा अर्चना कर के मां भवानी चिल्लासन देवी के दर्शन का लाभ लिया एवं इस दिन का महत्त्व इसलिए और बढ जाता है कि आज के ही दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं एवं गंगापुत्र भीष्म पितामह का निर्वाण दिवस भी है उन्होंने आज के ही दिन प्राण त्यागे थे इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित रहे
श्री परितोष सिंह , सुरेन्द्र सिंह तोमर , नोनेरा, नरेंद्र तोमर, जितेन्द्र सिंह तोमर सिकरोड़ी,
आशीष तिवारी, लुधावली , गजेंद्र सिंह तोमर, कॉपरेटिव सेवा सहकारी बैंक, अध्यक्ष बरबाई, उमाकांत स्वामी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, मुकेश उपाध्याय, सुग्रीव सिंह रामहरी सिंह, आकाश तिवारी जी, टिंकू तोमर, कमल तोमर पत्रकार, प्रदीप तोमर, महेंद्र तोमर, (बंटू),जितेन्द्र तोमर,पाली , भोले तोमर,संदीप तोमर, सतपाल तोमर, के टी तोमर, शेलू तोमर, भानू तोमर, अनिल तोमर, अतुल तोमर, नितिन तोमर,बलवीर तोमर, रवि तोमर, मिथुन तोमर, रोहित तोमर,मुनेश तोमर,और भी अन्य कई लोग उपस्थित हुए,
अब आगामी कार्यक्रम 18 जून को ग्वालियर के महाराजा रामशाह तोमर  और उनकी तीन पीढ़ियों के एक साथ राजस्थान एवं देश के महान प्रतापी  राजा महाराणा प्रताप के साथ हल्दी घाटी के युद्ध में शहीद हुए थे उनकी शहादत दिवस के रूप में हर वर्ष की तरह 18 जून को मनाया जाएगा