ठंड और कोहरे का कोहराम फिर से अंचलवासियों पर, वाहनों की लाईट जला कर वाहन चले

ग्वालियर  मुरैना श्योपुर अम्बाह भिंड शिवपुरी पूरे अंचल में घना कोहरा, तापमान सुबह 13℃ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , सड़कों पर आने जाने वाले वाहन चालकों को सुबह से लाइट जलाकर गाडी चलानी पडी मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आनेवाले कुछ दिनों में ठंड बढने के आसार हैं