ग्वालियर: दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति समाजसेवा में अग्रणी शिक्षक विनोद सिंह तोमर द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क 100 दिन की अंग्रेजी की कक्षाओं का आज समापन हुआ ! इसमें पढ़ रहे विद्यार्थियों को का टेस्ट लेकर उनका आंकलन किया जिन्होंने् अच्छे अंक प्राप्त किए उन्हें प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया इसमें पूजा बाथम , पिंटू करण, मनोज चौहान ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा 15 बच्चे सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किए गए इसमें अनुराग, उदय वीर, खुशबू, अंजलि, प्रीति चौहान, रूबी पचौरिया, डॉली पचौरिया, नेहा रजक, अभय भदौरिया, पुष्पेंद्र, निखिल, सत्यम, श्रक सिंह, आदि बच्चे सम्मिलित रहे समिति के संस्थापक विनोद सिंह तोमर ने इन बच्चों को शिक्षा प्रदान की और 100 दिन ही नहीं ये एक ऐसी शख्सियत हैं जो साल के 365 दिन गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं
अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
ट्राफी, प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ 100 दिवसीय निशुल्क कक्षाओं का हुआ समापन
• Geeta Bhadouriya