भू माफिया द्वारा मंदिर तोड़े जाने के संबंध में हिन्दू सेना ने दिया जीडीए सचिव को ज्ञापन

 


 



ग्वालियर शहर के आनंदनगर में वर्षों से स्थापित माता के मंदिर को तोड़े जाने के संबंध में हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उल्लेख किया गया है कि आनंदनगर में ब्लॉक ए में खजूरी वाली माता का मंदिर कई वर्षों से स्थापित  है। लेकिन भू माफिया श्याम सुन्दर मिश्रा द्वारा मंदिर के प्रांगण की जमीन पर कब्जा कर मंदिर को तोड़ दिया गया है। जिससे माता के भक्तों में आक्रोश है


महत्वपूर्ण पहलू ये है कि... मंदिर तोड़ने वाले हितग्राही श्याम सुन्दर मिश्रा के प्लाट की जानकारी लेने पर संज्ञान में आया है उनके पास प्लाट से संबधित कोई रजिस्ट्री पत्र, कब्जा पत्र, कोई अधिकार पत्र भी आज दिनांक 26/02/2020 तक नहीं है जन भावनाओं को ताक पर रख कर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अर्थ लाभ करने का प्रयास किया गया है ज्ञापन पत्र लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी का व्यवहार भी संदेहास्पद रहा ऐसा प्रतीत होता है की अपनी कुर्सी की ताकत से अपने आर्थिक लाभ के लिए षडयंत्र पूर्वक मंदिर में अवैध कब्जा किया जा रहा है 
माता के भक्तों ने हिन्दू सेना कार्यालय में पहुंचकर दबंग भूमाफिया और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की । एवं हिन्दू सेना ने जीडीए सचिव वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर मंदिर की जमीन को भू माफिया से मुक्त कराने, मंदिर प्रांगण का पुनर्निर्माण एवम् कब्जा करने वाले भू माफिया के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अगर मंदिर का पुनः निर्माण नहीं कराया गया तो हिन्दू सेना शहर भर में उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन में आगे उल्लेखित किया गया है कि यदि प्राधिकरण के द्वारा कोई आवंटन किया गया है। तो प्लॉट की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए। एवम् इलाके की जन भावनाओं को ध्यान में रखकर हितग्राही को कोई और प्लॉट आवंटन किया जाए जिससे आनंद नगर की आम जनता की श्रद्धा पर चोट न हो



तस्वीर में भू माफिया द्वारा तोडा गया मंदिर