बिग बॉस से निकल कर शहनाज गिल ने किया सिध्धार्थ शुक्ला से प्यार का इजहार

 



सिध्धार्थ शुक्ला एवं शहनाज.


नई दिल्ली बिग बॉस के अबतक के सीजन में 'बिग बॉस 13' सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस रियलिटी शो ने टीआरपी के मामले में पिछले सभी सीजन को तो पीछे छोड़ा ही और अब शो खत्म होने के बाद भी यह सुर्खियों में छाया हुआ है। इसकी वजह सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता घोषित करना है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 13 फिक्स था और असल में जीत के हकदार आसिम रियाज थे। इसी बीच सीजन की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपना नया रियलिटी शो लेकर आई हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से चर्चा में आ गया है।


बिग बॉस के घर के अंदर तो दर्शकों ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ के बीच केमिस्ट्री देखी ही लेकिन अब यही केमिस्ट्री शो के बाहर भी देखने को मिल रही है। बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद ही शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने नए शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। इसी बीच शो में एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री होने से शहनाज गिल में उत्साह देखने को मिला है। एक इंटरव्यू में शहनाज ने अपने और सिद्धार्थ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शहनाज गिल का पहला इंटरव्यू सामने आया है। उन्होंने कहा, मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और इस रिश्ते को कितना आगे बढ़ाना है यह उनपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा बिग बॉस में मेरी तरफ से एकतरफा प्यार ही देखने को मिला है, मैं किसी दूसरी का दिमाग तो पढ़ सकती लेकिन अपनी इमोशन्स को जरूर व्यक्त कर सकती हूं।