नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पार्षद की छत पर मिले पेट्रोल बम और ईंट-पत्थर
एक न्यूज चैनल ने दावा किया है कि ताहिर की छत पर फसाद के सामान भी मिले हैं. ताहिर के मकान की छत पर पत्थर और पट्रोल बम मिले हैं.
आप पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने आरोप लगया है कि ताहिर हुसैन हिंसा के पीछे है और IB अधिकारी समेत तीन लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. अब ज़ी न्यूज को ताहिर की छत पर फसाद के सामान भी मिले हैं. ताहिर के मकान की छत पर पत्थर और पट्रोल बम मिले हैं
छत के ठीक नीचे वाले फ्लोर पर पन्नियों में तेजाब भरा मिला है. मृतक IB कर्मचारी अंकित के घर वालों ने आरोप लगाया था कि उसके ऊपर तेजाब भी डाला गया था.
Breaking News: पार्षद ताहिर की 'फसाद फैक्ट्री',
• Geeta Bhadouriya