चंबल कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण , दिखीं कमियां की कार्यवाही


मुरैना। चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जिला चिकित्सालय मुरैना में पहुंचकर रूटीन के हिसाब से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाॅ. राहुल गुप्ता को कारण बताओ नोटिस तथा ओटी अटेण्डर तम्बाकू खाते मिले, उनकी एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये। यह निर्देश उन्होंने जिला चिकित्सालय में बुधवार को औचक निरीक्षण में दिये। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता, डाॅ धर्मेंन्द्र गुप्ता, डाॅ नागेन्द्र ऋषिश्वर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने पहली मंजिल पर  शिशु वार्ड 1 व 2, पैथलाॅजिस्ट कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, ओटी रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. राहुल गुप्ता बिना अवकाश स्वीकृत किये हुये अनुपस्थित पाये गये। चंबल कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने पैथलाॅजिस्ट रूम का औचक निरीक्षण किया जहां पर डाॅ. ऋतु गुप्ता के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने आॅपरेशन थियेटर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जहां पर ओटी अटेण्डर रामबाबू वाल्मीक प्लास्टर करते हुये दिखा परंतु तंबाकू का सेवन करते हुये पाये गये इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये और मरीजों के साथ आने वाले अटेण्डर ज्यादा भीड़ लगाकर न बैठें। उन्होंने कहा कि एक मरीज के साथ एक अटेण्डर ही रहे। एक अटेण्डर के रहने से जिला चिकित्सालय में साफ सफाई भी दिखेगी। चंबल कमिश्नर ने निरीक्षण के पश्चात जिला चिकित्सालय में कुल पदों की जानकारी ली जिसमें रिक्त पद कितने हैं इस संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय सहित जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की भी जानकारी प्राप्त की।