मुरैना। चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने ध्यान साधना का पर्व महाशिवरात्रि पर चम्बल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के निवासियों को बधाई एवं शुभकांमनायें दी है। उन्होंने कहा कि शिव अाराधना स्वस्थ्य, जीवन और दीर्घ आयु के प्रतीक है। कमिश्नर ने शिवपर्व पर सभी के स्वस्थ्य रहने और दीर्घआयु की कांमना की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग शिवरात्रि पर्व को हसी-खुशी हर्षोल्लास के साथ शान्ति के साथ मनायें।
त्यौहार के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। जो कांविरया निकल रहे है वे सभी अनुशासन एवं शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये अपनी यात्रा को पूरी करें।
चंबल कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने दीं संभाग के सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं
• Geeta Bhadouriya