देहात थाना पुलिस ने 13000 का ईनामी दबोचा


जनतंत्र गाथा


मुरैना। देहात थाना पुलिस ने 13000 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी विनय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या का प्रयास, लूट डकैती आदि धाराओं में थाना सुमावली से फरार चल रहा ईनामी बदमाश लोकमन उर्फ लोकेंद्र पुत्र शिवराम गुर्जर निवासी हटूपुरा को मुखबिर की सूचना पर देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। श्री यादव ने कहा है कि एसपी असित यादव के निर्देशन में आगे भी फरारी बदमाशों को थाना पुलिस द्वारा दबोचा जाएगा।  इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय यादव, आरक्षक  शिवप्रताप भदौरिया समेत थाने के अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।