जनतंत्र गाथा न्यूज डेस्क
ग्वालियर शहर की सामाजिक गतिविधियों एवं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति ने रविवार को जेसी मिल स्तिथ टेगौर हॉल में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर सम्भाग के आईजी एडीजे राजाबाबू सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा थे, इंडस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ जय सिंह राठौर, रामावतार बैस महासचिव युवा कांग्रेस कमेटी, संजय शर्मा जी और सुनील पाठक जी,अभिषेक चौधरी जी , शैलेश कुशवाह जी रहे मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान में सीनियर वर्ग में प्रथम ऋषभ राजपूत द्वितीय मुनेंद्र और तृतीय पूजा बाथम और जूनियर में पिंटू करण को सायकिल और राघवेंद्र कुशवाह को घड़ी प्रदान की और सीनियर में 5100₹, 3100₹, 1100₹ का चेक प्रदान किया और कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।समिति पिछले कई वर्षों से गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। इस संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष विनोद सिंह तोमर से पढे हुए बच्चे फ्लूऐंसी इंग्लिश में बात करते हैं। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकारों का भी सम्मान किया गया! पत्रकार और समाज सेवी संस्थाओ को अतिथि सुनील शर्मा ने सम्मानित किया।कार्यक्रम में सेकड़ौ छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।
दिव्याशीं शिक्षा क्रांति समिति से सूरज, प्रदीप, प्रीती, शिवानी, गायत्री, रुस्तम, रजत, शैलेंद्र यादव, लखविंदर सिंह, सौरव चौहान आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।
मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह तोमर द्वारा किया, एवं उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया