ग्वालियर में नवलेखा बेवसाइट टीम का ट्रेनिंग वर्कशॉप कार्यक्रम हुआ संपन्न 

 




  • ====================


 ग्वालियर- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नवलेखा बेवसाइट टीम द्वारा  ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित किया गया। 
    यह शिक्षाप्रद वर्कशाप रेेडिसन ग्रीन होटल सिटी सेन्टर में सुबह साढे नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक चला। 
    ट्रेनिंग वर्कशॉप में दिल्ली से आई नवलेखा टीम की सुनीति पारकर, अनेय शुक्ला ग्वालियर नवलेखा टीम के श्री विकास सेंगर आदि ने एडसेंस, वेबसाइट तकनीकी जानकारी,  ऑनलाइन ईकोसिस्टम, वेबसाइट के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और सर्च इंजन कैसे काम करता है कि विस्तार से जानकारी दी गयी।
   वर्कशाप में भाग लेने वाले सभी पत्रकारोंं को संस्थानों के नाम के प्रमाण पत्र भी सुनीति प्रखर ने वितरित किए। 
 इस वर्कशॉप में ग्वालियर चंबल संभाग के समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के पत्रकार ,गणमान्य नागरिक और बुद्धिजीवी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे।