ग्वालियर अपने शहर ग्वालियर सहित जहां पूरे देश में धर्म और वर्ग विषेश को लेकर परिस्थितियां ठीक नहीं हैं वहीं भितरवार का रहने वाला एक मुसलमान परिवार सर्वधर्म सद्भाभावना की अलग और बिल्कुल अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। किसान फ़िरोज़ बताते हैं कि उनके इलाक़े में फसल में रोग आ गया था। उस समय पूरे क्षेत्र में फसल में लोग कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे थे। तब मैंने मेरे घर के सामने मंदिर में माता से मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की थी। माता रानी की कृपा से फसल में रोग नहीं आया और लगभग 15 लाख की फसल बिकी। और अब फिरोज ने गाँव के ही शास्त्री पंडित राघवेंद्र पाराशर से 21 से 27 फ़रवरी तक भागवत करवा रहे हैं। फ़िरोज़ का कहना है अभी तक मैंने 11 बार गिरर्राज जी की परिक्रमा लगा चुका है और तीन बार माता वैष्णोंदेवी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है वहीं शास्त्री पंडित राघवेंद्र पाराशर कहते हैं कि फ़िरोज़ और सफ़ीना में हिन्दू धर्म के प्रति शुरुआत से ही आस्था है। इसी से प्रभावित होकर ये मुस्लिम परिवार भागवत करवाने जा रहा है।