मुरैना: गाय काटने की खबर जब आमजन को पता चली तो काफी भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया। वहीं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो दिन में आरोपी को पकडऩे का आश्वासन भी दिया। वहीं पुलिस ने गौसेवक बालकृष्ण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/9 भारतीय दण्ड संविधान की धारा 429, 29, 5 (ए) के तहत मामला दर्ज किया। वहीं आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला लेकिन कैमरे पुलिस को टूटे हुए मिले 7 फरवरी की घटना के आरोपियों को तो पुलिस पकड़ नहीं पाई तब तक कल 8 फरवरी को फिर एक गौवंश को धारदार हथियारों से अज्ञात आरोपियों द्वारा काट दिया गया। यह किसी आरोपी की मुरैना शहर में सामाजिक सौहाद्र बिगाडऩे का प्रयास हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति दुस्साहस कर रहा है उसे बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है शहर में दो दिन से गौवंश से किसी शातिर किस्म के आपराधियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है जो सामाजिक सौहाद्र बिगाडऩे का प्रयास कर रहा है। वहीं पुलिस भी आरोपियों को तलाशने का भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं गौसेवकों ने कहा है कि अतिशीघ्र आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो आन्दोलन किया जायेगा।
फाटक के बाहर उपद्रवी तत्व के हमले में काटी गई गाय की मौत होने के बाद गौसेवकों ने शहर में शव यात्रा निकाली एवं पुराने बस स्टैंड परिसर में गाय का अंतिम संस्कार किया गया सभी गौसेवक मौन होकर चल रहे थे ये गौशव यात्रा शहर के पशु अस्पताल से शुरू होकर सदर बाजार एम एस रोड हनुमान चौराहा गोपीनाथ की पुलिया होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंची वहां पर अंतिम संस्कार किया शवयात्रा के साथ सुरक्षा की द्रष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल साथ रहा
ज्ञात रहे कि चंबल क्षेत्र के जिला मुरैना में संभवतः इस तरह का पहला मामला सामने आया है विगत 7 फरवरी और 8 फरवरी को लगातार गोवंश पर हमला कर धारदार हथियार से काटकर गौवंश को मौत के घाट उतारा गया था
----कुछ लोग ऐसे कृत्य करके मुरैना जिला की शांति और आपसी एकता सौहार्दपूर्ण समाज और समरसता की भावना को तोड़ना चाहते हैं : ---सतेन्द्र सिंह तोमर सांगौली, गौसेवक
इधर अपराधियो की सटीक सूचना मुरैना पुलिस को देने वाले को पांच हजार सौ (5100 रु) नगद इनाम एक सामाजिक कार्यकर्ता ने रखा है, नाम पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा। विगत 7 फरवरी की रात्रि को भी मुरैना टॉकीज़ शिवमंदिर के बगल में शहजाद फर्नीचर के चबूतरे पर गला काटकर हत्या कर दी थी