मुरैना नवीन कलेक्ट्रेट का लोकार्पण शीघ्र होगा: कलेक्टर प्रियंकादास

जनतंत्र गाथा


मुरैना। शहर में करीबन 15 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत से नवीन कलेक्ट्रेट भवन तैयार हो चुका है। इसमें मात्र ग्राउण्ड में पेवर एवं मेन गेट को लगाकर रंग रोगन का कार्य शेष है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अभी तक किये गये निर्माण कार्य जायजा लिया, जिसमें आवश्यक कार्य मेन गेट एवं मैदान में पेवर लगाने का कार्य शेष है। इस कार्य को 22 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा को निर्देशित किया है कि 16 फरवरी तक संबंधित शाखाओं को आदेशित करें कि सम्पूर्ण फर्नीचर एवं बैठक व्यवस्था तथा आवश्यक अलमारियां एवं रूटीन के कार्य व्यवस्थित रूप से सैटप पर लायें। उन्होंने कहा कि कुर्सियां, अलमारी लगवाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कोटवार एवं साफ-सफाई के लिये नगर निगम के स्टाफ को शीघ्र आदेशित करें और कार्य को प्राथमिकता दें। कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि नवीन कलेक्ट्रेट का लोकार्पण शीघ्र ही होगा, जिन विभागों को जो कक्ष आवंटित किये गये है, उनमें अपनी व्यवस्थायें सैटप पर लायें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एलके पाण्डे, एसडीएम श्री आरएस बाकना, पीडब्ल्यूडी, निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।