हिमांशु शर्मा
मुरैना। नगरा थाना इलाके के अन्तर्गत आने वाले शिकाहरा ग्राम में विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत का मामला सामने आया है।मृतक भूरे कुशवाहा उर्फ बृजपाल का फाईल फोटो
नगरा के शिकाहरा गांव में कुशवाहा परिवार के नरेश कुशवाहा के यहां लगुन फलदान कार्यक्रम चल रहा था रात्रि करीब 10:00 बजे के करीब गांव के ही लोगों द्वारा कार्यक्रम में हर्ष फायर कर दिया गया। जिससे पास में खड़े बृजपाल सिंह उर्फ भूरे कुशवाह के सर में गोली लग गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई
। फिलहाल हर्ष फायर किसने किया यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस तत्काल भूरे को पोरसा अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया एवम् उसका शव पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।