नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के दौरान दिल्ली में एक पुलिसकर्मी की मौत

 



फोटो: ANI


नई दिल्ली : राजधानी में नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधियों के बीच हुई हिंसा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पत्थरबाजी की, गाड़ियों में आगजनी की और एक जगह तो एक प्रदर्शनकारी सरेआम फायरिंग करता भी दिखा. हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को कई जगहों पर पीछे हटना पड़ा. दिल्ली के मौजपुर में हालात तनावपूर्ण हैं. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हैं. हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे.



मृतक पुलिसकर्मी का फाइल फोटो


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को कई वाहनों, दुकानों और घरों में आग लगा दी गई


जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक डीसीपी और एक एसीपी तो अस्पताल में भर्ती हैं.



उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को छुट्टी का ऐलान किया है. यानि कल इन स्कूलों में परीक्षाएं नहीं होंगी. हालांकि बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर दिल्ली सरकार को केंद्र की हरी झंडी मिलने का इंतजार है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज रात ट्वीट कर इसका ऐलान किया.



दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे :मनीष शिसौदिया HRD Minister