- हाल ही में हुई थी आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या
ओडिशा के तलेसंगा गांव में 31 जनवरी को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता रंजन कुमार दास की हत्या कर दी गई थी आरटीआई कानून लागू होने के बाद कई आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हमले और हाल ही में हुई रंजन की हत्या के बाद अब सिविल सेवा के पूर्व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है पूर्व अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है. भारतीय सिविल सेवा के 18 पूर्व अधिकारियों की ओर से भेजे गए पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी, समानता का अधिकार और जीवन के अधिकार का उल्लंघन बताया गया है.
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक और विधायिका के स्तर पर जरूरी कदम उठाने की मांग की है. अधिकारियों की मांग है कि ऐसे हमलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये
बता दें कि 31 जनवरी को बदमाशों ने आरटीआई कार्यकर्ता रंजन कुमार दास की हत्या कर दी थी. रंजन कुमार दास आरटीआई के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उन्होंने आरटीआई के सहारे भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर किए थे