पीड़ितों को अपना रक्तदान करने वाले 15 रक्तसेवकों का हुआ सम्मान


मुरैना। जनतंत्र गाथा, फेसबुक मीडिया परिवार सबलगढ़ द्वारा समाजिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्वालियर-चम्बल सम्भाग के स्वयंसेवियों, एवं नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें सम्मानित करने के लिए रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष ब्रजेश गर्ग ने जानकारी देते हुऐ यह बताया है कि उनकी संस्था फ़ेसबुक मीडिया परिवार द्वारा सबलगढ़ के वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान करने के लिए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजनकिया गया, जहाँ संभागीय स्तर पर देश भर में पीड़ितों की निःस्वार्थ रक्तसेवा के लिए प्रख्यात् निःशुल्क रक्तसेवी संस्था रक्तदान महादान समिति के ऐसे रक्तसेवकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अब तक अपने जीवन में दस बार से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान किया है, स्वयं के अमूल्य रक्त को किसी अंजान पीढ़ित की सेवा के लिए समर्पित कर देने वाले रक्तदान महादान समिति के 15 रक्तसेवकों को उनके श्रेष्ठ उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुऐ मंच से पुष्पहार पहनाकर उन्हें प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित गया, जिसमे संस्था रक्तदान महादान समिति निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर के सचिव एवं संचालक ऐड. दिलीप कुमार शर्मा, समिति के मुरैना जिला प्रभारी देवेन्द्र प्रताप शिवहरे, जिला संयोजक रजनीश पण्डित, विक्रम माहेश्वरी, दीपक शर्मा, नीतेश उपाध्याय, देवाशीष सरकार, प्रत्युष गुप्ता, आयुष मुदगल, अमित शिवहरे, रोहित गोलस, शिवम् अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, आदि रक्तसेवकों के नाम शामिल हैं, साथ ही इसी क्रम में आवारा घायल पीढ़ित पशुओं की निःस्वार्थ सेवा करने वाले जिले के सक्रिय गौसेवक हेमू कौशिक, एवं राह चलते घायल पीड़ित लोगों की सेवा सहित उनका समय रहते यथासम्भव इलाज़ करने वाले स्वयंसेवी दीपक भोला को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में (मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति) जे. पी. गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि स्वरुप डी. पी. गुप्ता (पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जौन मुरैना) एवं चम्बल आयुक्त श्रीमती रेनू तिवारी मंचासीन उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सबलगढ़ के स्थानीय विधायक ऐड. बैजनाथ कुशवाह द्वारा की गई, कार्यक्रम की ख़ास बात यह भी रही कि मंचासीन सभी अतिथियों का तालुक कहीं न कहीं सबलगढ़ से ही रहा है,  जिसमे मुख्य अतिथि रहे म.प्र उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति जे. पी. गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि स्वरुप पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जौन मुरैना डी पी गुप्ता मूल रूप से सबलगढ़ के ही स्थानीय निवासी हैं, जब्कि चम्बल आयुक्त रेनू तिवारी की सम्पूर्ण शिक्षा सबलगढ़ में ही सम्पन्न हुई थी, इसी क्रम में आयोजक संस्था फेसबुक मीडिया परिवार द्वारा "सबलगढ़ सुपर-जीनियस प्रतियोगिता परीक्षा-2020 के 107 विजेता छात्रों को पुरुस्कार वितरण किया गया, एवं सबलगढ़ के वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान एवं सबलगढ़ में निःशुल्क सरहानीय कार्य करने बाले व्यक्तियों का सम्मान कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक देशभक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, साथ ही फेसबुक मीडिया परिवार द्वारा तृतीय वर्ष सम्पन्न कराई गई "सबलगढ़ सुपर-जीनियस प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष-2020 में 1376 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमे से 107 बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। जिसमें सब जूनियर वर्ग (कक्षा 2 से 5) में प्रथम स्थान पर नव्या अग्रवाल पुत्री श्री अजय अग्रवाल कक्षा-5, (ग्रेस कॉन्वेंट स्कूल), द्वतीय स्थान पर रिहान्शी शिवहरे पुत्री श्री दिलीप शिवहरे कक्षा-5, (संजीवनी पब्लिक स्कूल) एवं तृतीय स्थान पर वंश शुक्ला पुत्र श्री सोनू शुक्ला कक्षा-5 (किडीज हायर सेकेंडरी स्कूल) सबलगढ़ रहे। जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) में प्रथम स्थान पर शशांक मंगल पुत्र श्री कमल किशोर मंगल कक्षा-8 (किडीज होम स्कूल(CBSE), द्वतीय स्थान पर अंकेश रावत पुत्र श्री हरिमोहन रावत कक्षा-7 (किडीज हायर सेकेंडरी स्कूल) एवं तृतीय स्थान पर दो छात्र सोनू रावत पुत्र श्री रामवीर रावत कक्षा-8 (किडीज हायर सेकेंडरी स्कूल) एवं अरमान माहौर पुत्र श्री रामनरेश माहौर कक्षा-8 (न्यू होरीजोन हाई स्कूल) रहे। सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 ) में प्रथम स्थान पर विशाल बाथम पुत्र श्री दिनेश बाथम कक्षा-11 (इंदिरा गाँधी हायर सेकेंडरी स्कूल) द्वतीय स्थान पर राघव शर्मा पुत्र श्री अनिल कुमार शर्मा कक्षा-9 (किडीज हायर सेकेंडरी स्कूल) एवं तृतीय स्थान पर मृदुल अग्रवाल पुत्र श्री कृष्णकांत गुप्ता कक्षा-11 (शा. जीनफील्ड स्कूल) रहे। ब्रजेश गर्ग अध्यक्ष, जयदीप गर्ग, सूर्यकान्त मंगल, अरुण सोनी, राज बंसल, श्रीनिवास शिवहरे, भगवती गुप्ता, सुमित गोयल, अमित गोयल, शिवम गर्ग। जिसमे सराहनीय कार्यों के लिये सबलगढ़ जेल के जेलर श्री शैलेन्द्र सिंह कुशवाह जी सहित 94 अन्य लोगों का सम्मान मंच से किया गया।