पिछले वर्ष पुलवामा अटैक में अमर शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को ग्वालियर के सम्पूर्ण युवाओं ने आज भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की

ग्वालियर : दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति और जीव एकता फाउंडेशन के तत्वाधान में पुलवामा में अमर शहीद हुए देश के सैनिकों को हमारे ग्वालियर के सम्पूर्ण युवा और महानुभावों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की
विगत वर्ष पुलवामा अटैक में शहीद हुए हमारे देश के जांबाज सैनिकों के लिए सभी युवा वर्ग और महानुभाव उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण किया और कैंडल मार्च का आयोजन किया उनकी वीरगति को उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया इसमें सभी युवा साथी और अनुभवी शामिल हुए जिसमे रमा कुशवाह,अल्पेन्द्र जादौन, प्रदीप, विनोद तोमर, यशराज, अनिकेत, विकास, सत्येंद्र चौहान, अनुराग, उदयवीर, आशीष पाराशर, विशाल शर्मा, पवन पटेल आदि युवा  शामिल हुए।  सभी ने आज  हजीरा चौराहे पर पुष्प अर्पित किये