हिमांशु शर्मा
जनतंत्र गाथा
मुरैना। पोरसा थाना पुलिस ने भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते हुए युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कस्बे की साधू सिंह वाली गली के एक मकान में सतीश पुत्र दाताराम गुप्ता टीवी पर चल रहे क्रिकेट मैच पर हार जीत का दाव लगवा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आधार माना और बताए हुए स्थान पर पहुंची तो उसे एक संदिग्ध टीवी पर हार जीत का सट्टा लगवा रहा था। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक टीवी, दो मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स, पांच लाख का हिसाब लिखी सट्टे की कॉपी एवम् नगद 1500 रुपए बरामद किए। इस कार्रवाई में टीआई अतुल सिंह, उपनिरीक्षक पवन भदोरिया, धर्मेन्द्र मालवीय, आरक्षक गजेन्द्र, नरेंद्र, अनिल की सराहनीय भूमिका रही।