उपनगर ग्वालियर के किलागेट स्थित स्वर्णरेखा नाले में बच्चे की डूबने से मौत

ग्वालियर: सूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण रेखा नाले में किलागेट रोड  हजीरा पुल के पास नाले की सूखी जमीन पर बच्चे गेंद खेल रहे थे तभी  बच्चा एक बहते पानी में गिरी गेंद निकालने के लिए नाले में कूद गया और पानी में फिर ऊपर नहीं आ सका। एक नौजवान युवक ने दूर से देखकर नाले में कूदकर उसे बचाने का भरकस प्रयास किया लेकिन उस व्यक्ति की   कोशिश नाकाम हो गई उससे पहले वो बच्चे तक पहुंच पाता ,  लेकिन तब तक वह  बच्चा नाले में डूब चुका था। बताया जा रहा है कि जो बच्चा नाले में डूबा था वह रमटपुरा इलाके का रहने वाला है जो यहां गेंद खेलने आया था। यह घटना आज आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है जिससे भीड़ इकट्ठी हो गई  उपनगर ग्वालियर स्थित फोर्ट रोड स्वर्णरेखा नाले पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत करने के बाद बच्चे को आखिर ढूंढ  निकाला जिसमें बच्चे की तुरंत मौत हो गई थी बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंच गये हैं