उत्तर प्रदेश विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन
फोटो :सोशल मीडिया
की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह गोली मार दी गई। सुबह सवेरे हुई इस हत्या के बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया। हमलावरों ने रणजीत के बिलकुल पास आकर उनपर गोलियां बरसाईं जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह सामने आया है कि रणजीत को नाक के बिलकुल पास से गोली मारी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या में 9mm की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था।
रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत यादव पर हमलावरों ने हजरतगंज के छतर मंजिल इलाके में गोलियां बरसा दीं। ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उन्हें 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारी गई। यह पिस्टल पेशेवर लोगों द्वारा उपयोग की जाती है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) नवीन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और साइबर सेल कॉल डिटेल्स निकाल रही है। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दो संदिग्धों को देखा गया है। इन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी जारी कर दिया गया है।
पत्नियों से विवाद की भी हो रही है जांच
शुरुआती जांच के अनुसार, हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की दो पत्नियां थीं, जिनमें एक गोरखपुर में रहती हैं और दूसरी लखनऊ में रहती हैं। उनकी गोरखपुर में रहने वाली अपनी पहली पत्नी से कुछ विवाद था और उन्होंने (पत्नी) रणजीत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। एसीपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित कर दी गई हैं। सही से ड्यूटी नहीं निभाने के कारण क्षेत्र के थाना प्रभारी संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध, सरगर्मी से तलाश शुरू संदिग्ध के एक करीबी को गोरखपुर से पुलिस ने दबोचा
बताया गया कि अहरौली पंचगवा गांव के निवासी रणजीत साइकल चलाने के बहुत शौकीन थे और उन्होंने 2002 में एक साइकल यात्रा भी निकाली थी। वह बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक भी माने जाते थे और उन्होंने सुपरस्टार की हेयरस्टाइल की भी नकल की थी। उन्होंने अपने नाम में भी 'बच्चन' लगाना शुरू कर दिया था।
भाई को भी लगी गोली
घटना के दौरान रणजीत के साथ मौजूद उनके भाई को भी गोलियां लगी हैं और उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है
सीसीटीवी कैमरों की हो रही जांच
ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया हमलावर बाइक सवार शॉल ओढे थे। पीछे से उन्होंने रंजीत को रोका और मोबाइल छीन लिया।
CCTV में कैद संदिग्ध आरोपी, फोटो ANI
कौन थे रंजीत बच्चन ?
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन पूर्व में थे सपा के कार्यकर्ता। समाजवादी पार्टी सरकार में ही उन्हें ओसीआर में आवास का आवंटन हुआ था। कुछ समय पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ गोरखपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर। वहीं आज सुबह रंजीत और उनकी पत्नी अलग अलग निकले थे मॉर्निग वॉक पर। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गठित की 6 टीमें।
पिछले साल कमलेश तिवारी की हुई थी हत्या
इससे पहले 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गला रेतने से पहले हत्यारों ने उन्हें गोली भी मारी थी। हत्या के पांचवें दिन मुख्य आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था।