हिमांशु शर्मा
जनतंत्र गाथा
नरसिंहपुर। कोरोना वायरस से कोई जनहानि ना हो इसी के चलते सम्पूर्ण जिले को लॉक डाउन किया गया है। लोगों को घरों से ना निकलने की सख्त हिदायत दी गई है। और केवल घर घर गृहस्थी के जरूरी सामान के लिए अनुमति दी जा रही है। लॉक डाउन के दौरान जब करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने निरीक्षण किया तो कुछ लोग बेवजह कस्बे में घूमते देखे गए। उन्होंने तुरंत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश दिया कि सभी को स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवन अस्थायी जेल भिजवाया। दो दिन के अंदर सुश्री बौद्ध ने बेवजह घूमते हुए करीब 50 लोगों को अस्थाई जेल भिजवाया एवम् सभी पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई। सुश्री बौद्ध ने जनतंत्र गाथा से बातचीत के दौरान बताया कि लोग बेवजह कस्बे में घूम रहे हैं। जो कि बहुत ही खतरनाक है। Covid 19 अर्थात कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से तुरंत फैलता है। इसलिए लोग बेवजह ना घूमें और अन्य व्यक्तियों को भी इस वायरस के संबंध में जागरूक करें। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर हाजिर है। अगर किसी को भी कोरोना वायरस से संक्रमण व्यक्ति जानकारी मिलती है तो वह तुरंत देर किए हुए प्रशासन को अवगत कराए।