शिवपुरी में दुबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप 

 


- शिवपुरी के सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा ने की पुष्टि 


- पॉजिटिव निकले युवक को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती।


कोरोना संक्रमित दीपक शर्मा


राजवर्धन सिंह


जनतंत्र गाथा


शिवपुरी जिले में कोरोना पॉजिटिव होने का पहला केस सामने आया है। जिसमें हाल ही में दुबई से लौटा दीपक शर्मा जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सबसे गंभीर बात यह है कि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग ने उसकी स्क्रीनिंग के बाद उसे आईसोलेशन में न रखकर घर भेज दिया। इस दौरान वह कॉलोनी सहित शहर में रहने वाले अपने परिवार व रिश्तेदारों और मित्रों के सम्पर्क में बना रहा और मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे शहर में हड़कम्पपूर्ण स्थिति बन गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं। 


जानकारी के अनुसार होटल पीएस के पीछे रहने वाला दीपक शर्मा अभी कुछ समय पहले ही दुबई से वापस लौटा था। उस समय एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग हुई थी। इसके बाद जब वह शिवपुरी पहुंचा तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली। जिन्होंने उसका सैम्पल लिया और जांच के लिए ग्वालियर भेज दिया। यहां स्वास्थ्य विभाग ने इतनी गंभीर लापरवाही की कि उसे आइसोलेशन में न रखकर घर जाने की सलाह दे दी। लेकिन आज जैसे ही उसकी जांच रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया।


शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में कराई गई जांच के दौरान दीपक शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आई है और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसके परिवार के 3 सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है और उन्हें भी निगरानी में आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक दीपक के पूरे परिवार पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस समय अपने घर पर ही रहे और लोगों से मेल मिलाप ना करें।



शिवपुरी जिला चिकित्सालय में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गये दीपक को निगरानी में रखा गया है।