भिंड। लहार में पदस्थ ट्रैफिक सूबेदार प्रेम सिंह राठौर ने विपदा की इस घड़ी में जिले के समस्त समाजसेवियों से आगे आने की अपील की है। यह बात उन्होंने लहार क्षेत्र में अपने स्टाफ के साथ खाद्य सामग्री बांटने के दौरान कही। श्री राठौर ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में समाजसेवी आगे आएं और भूखे लोगों को भोजन कराएं। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक लॉक डाउन है। परिवार के सदस्यों को घर के अंदर ही रखें। अंत में उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा। हम सभी पुलिसकर्मी जनता की सेवा के लिए तत्पर हाजिर हैं।
हिमांशु शर्मा
जनतंत्र गाथा