देश में लॉकडाउन,मोराई के जंगल में अवैध  परिक्षेत्र में रात के अंधेरे में जारी है अवैध उत्खनन। शिवपुरी वन विभाग की संलिप्तता के चलते उत्खनन "अनलॉक"

वन खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद।
वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से भी बेख़ौफ़ माफिया।


जनतंत्र गाथा
राजवर्धन सिंह
शिवपुरी : कोरोना काल में जब सरकार से लेकर प्रशासन व जनता सभी की कोरोना से जारी जंग है इसी बीच एक विभाग अपनी जेब भरने में लगा हुआ है इस समय वन परीक्षेत्र मोराई में फॉरेस्ट अधिकारी की मिली भगत से व्यापक पैमाने पर पत्थर का अवैध उत्खनन जारी है। आपको बता दे कि शिवपुरी में नेशनल पार्क होने की बजह से फॉरेस्ट विभाग की चाकचौबंद व्यस्था रहती है जिस कारण इन जंगलों में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अंदर घुस नहीं सकता।
परन्तु फॉरेस्ट क्षेत्र मोराई में खननमाफियो ने अपना डेरा डाल लिया है और इन माफियाओं द्वारा फॉरेस्ट की संपदा को लूट जा रहा है जिसका सहयोग फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी द्वारा भरपूर किया जा रहा है।   


रातों रात काले को सफेद करवा देते है साहब


मोराई वन क्षेत्र में रातों रात पत्थर की खदान में से पत्थर को निकाल कर मझेरा क्षेत्र में लाया जाता है।जिससे यह सारा माल जो अवैध उत्खनन कर निकाला जाता है उसे मझेरा खदान पर लाया जाता है चूंकि मझेरा पत्थर की खदान की लीज अभी चालू है जिसका फायदा खननमाफिया साहब की रहमत से खूब उठा रहा है।


मोराई क्षेत्र में पत्थर का लंबे समय से अवैध उत्खनन चल रहा है हालांकि अवैध रूप से पत्थर का खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके कारण मोराई क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध खनन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की काईवाई नहीं करने के कारण माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है।मोराई क्षेत्र के व्यापक मात्रा में पत्थर पाया जाता है जहाँ पर पत्थर माफिया अवेध रूप से पत्थर की खदानों से पत्थर खनन कर रहे हैं।



जब इस विषय में डीएफओ लवित भारती जी से उनके नम्बर 9424794737 पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।