जनतंत्र गाथा
शिवपुरी- पुलिस विभाग में अभी अभी कुछ ही दिनों के अंतराल में दो थाना प्रभारियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण आकस्मिक मौत हो गयी। पुलिस विभाग में हुई इन घटनाओ को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर दिवंगत पुलिसकंर्मियो के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट कर गहन दुःख व्यक्त किया गया और सभी ने शोक के इस माहौल में अपनी संवेदनाये मौन रहकर शोक संतृप्त परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
यहां पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल को श्रद्धांजलि दी, भगवान दिवंगत आत्मा को शांति और घर वालों को दुखः सहने की शक्ति प्रदान करे।