हिमांशु शर्मा
जनतंत्र गाथा
नरसिंहपुर। प्रदेश में लॉक डाउन के चलते मजदूरों को अपने घर पहुंचने में किसी भी तरह की समस्या ना हो इसलिए कलेक्टर के निर्देशन में करेली एसडीएम सुश्री संघमित्रा बौद्ध ने नरसिंहपुर जिले में फंसे मजदूरों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए बस को रवाना किया। स्थानीय प्रशासन द्वारा पन्ना के 35 मजदूरों को एसडीएम ने अपने मार्गदर्शन में रवाना करते हुए। सबसे पहले श्रमिको को खाना एवं पेयजल की व्यवस्था करा हाथों को सेनिटाइज करवाया। और कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर सुश्री बौद्ध ने कहा, कि बस से रवाना होते हुए मजदूरों की खुशी देखते ही बन रही थी। वास्तव में घर पहुंचने की खुशी एक अलग ही खुशी होती है। उन्होंने कहा कि रविवार को पन्ना जिले के 35 मजदूरों को उनके जिले में सकुशल भेज दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले छिंदवाड़ा जिले के 46, सिवनी जिले के 35 एवम शहडोल जिले के 44 मजदूरों को उनके जिले में प्रशासन रवाना करवा चुका है। इसी तरह अन्य मजदूरों को उनके घर तक सकुशल पहुंचाया जाएगा।