कलेक्टर ने मुस्तैदी से कराया लॉकडाउन का पालन


शहर में वाहनों और पैदल राहगीरों की आवाजाही रही बंद, पसरा सन्नाटा



जनतंत्र गाथा


राजवर्धन सिंह/ शिवपुरी-रविवार के दिन सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासान एवं पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का पालन कराया और इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही ना तो चौके चौराहों पर और ना ही शहर के मोहल्लों में लोगों की आवाजाही देखने को मिली। बल्कि इस दौरान पूरे समय पुलिस ने फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया और पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराया। सुबह से ही इस लॉकडाउन का लोगों ने भी पालन किया और ना ही कोई दुपहिया और ना ही कोई राहगीर पैदल मार्ग पर निकला। इस तरह पूरी तरही से लॉकडाउन का पालन हुआ।
बताना होगा किकोरोना वायरस को लेकर संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई जगह कफ्र्यू लगाकर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और जो बाहर निकल रहे है उन पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। ऐसे में इन हालातों के मद्देनजर शिवपुरी जिले में जहां दो मरीजों की कोरोना जांच निगेटिव आई है ऐसे में कहीं और अन्य मरीज इस कोरोना की चपेट में ना आ जाए इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आज रविवार 5 अप्रैल को संपूर्ण जिला लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए थे जिसमें केवल चिह्नित मेडीकल स्टोर का ही संचालन हुआ जबकि दूध, सब्जी, फल, पेट्रोल पंप, किराना, पानी वितरण, समाजसेवा के कार्य आदि पूर्णत: बंद रहे। इस लॉकडाउन को लेकर लोगों ने एक दिन पूर्व ही अपनी तैयारियां कर ली थी और लोगों ने जरूरी सामग्री की खरीद कर इस लॉकडाउन का पालन भी किया।