कोरोना अपडेट: मुरैना से राहत की खबर, अब पोजिटिव 14 , में से 7 की रिपोर्ट आई निगेटिव

 जनतंत्र गाथा न्यूज डेस्क 


मुरैना कोरोना ब्रेकिंग- न्यूज मुरैना से आज राहत की खबर 14 पोजेटिब से 7 की रिपोर्ट आई निगेटिव,अब पोजेटिव संख्या है 7 इनके एक बार फिर जाएंगे सेम्पल,दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिसचार्ज कर घर मे ही किया जाएगा कोरोनाटाइन,कुल पोजेटिव संख्या हुई 7,निगेटिव संख्या 167 इसके अलावा 1200 है होमकोरनटाइन । कर्फ्यू रहेगा लगातार जारी, कलेक्टर मुरेना ने जारी किया हेल्थ बुलेटन।