मानवता - पुलिस का एक चेहरा ये भी...


ये हैं सूबेदार भानु प्रताप सिंह  इन दिनों ये अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में हैं,अपने पुलिसिया रौब से दूरी बनाते हुए जरूरतमंदों की मदद में हाथ बंटाते इन्हें शिवपुरी में कहींं भी देखा जा सकता है।
इस तस्वीर मेेंं किसी गरीब को वो अपने हाथ से खाना खिला रहे हैं.. वाकई मेंं ऐसे कोरोना वॉरियर्स को जनतंत्र गाथा सेल्यूट करता है।