मुरैना: लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने वालों के वाहन फोड़ रही पुलिस

जनतंत्र गाथा



हिमांशु शर्मा


मुरैना। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के चलते देशभर में लॉक डाउन किया गया है। इसी के मद्देनजर लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। इसलिए प्रतिदिन नए नए फार्मूले आजमा रही है। केंद्र सरकार से सख्ती का आदेश आने के बाद पुलिस अब लोगों से कड़ाई से पेश अा रही है। एक ओर पुलिस समाजसेवा में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार दंडात्मक कार्रवाई का अल्टीमेटम दे रही है। दो दिन से पुलिस लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जबरदस्त सख्ती कर रही है। पुलिस सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि मार्केट जा रहे लोगो के वाहनों को फोड़ रही है।  दो पहिया वाहनों पर पुलिस को कोई व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ मिलता है। तो पुलिस उसके वाहन की बॉडी के  हैडलाइट फोड़ रही है। हालांकि शहर के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अब देखनी वाली बात होगी कि पुलिस शहरी अवाम से लॉक डाउन के नियमों को पालन करवाने में यह फार्मूला कारगर साबित होता है या नहीं।