सर्व समाज के लोगों ने रक्तदान कर मनाया भगवान परशुराम का जन्मदिन


जनतंत्र गाथा


मुरैना।  विकास क्रांति रक्त क्रांति द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर जिला मुरैना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने रक्तदान कर एकता की मिशाल पेश की है। इस शिविर का आयोजन जिला मुरैना ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया!
जिसमें प्रदीप डंडोतिया उर्फ बंटी भैया,रवि शर्मा,शुभम कुलश्रेष्ठ,राकेश शुक्ला,प्रशांत शर्मा,कुशवेंद्र यादव,शादिक खान,सलमान खान,गौरव दीक्षित,सुजल गोयल,शुभम पाठक,सूरज अवस्थी,ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया!
इस शिविर में विकास क्रांति संगठन के प्रदेश संयोजक रजनीश पंडित,मध्यप्रदेश प्रभारी श्रीमती हेमा अग्रवाल,विक्रम माहेश्वरी,प्रदेश सचिव नितिन शिवहरे,चंबल संभाग प्रभारी दीपक शर्मा,रामनरेश डंडोतिया, हिमांशु उपाध्याय,प्रत्युष गुप्ता,आयुष मुदगल,भोला पंडित,गौरव पंडित,मोनू उपाध्याय,कुलदीप शर्मा,सचिन शिवहरे,नितिन शर्मा,आदि सदस्य उपस्थित रहे! शिविर के उपरान्त विकास क्रांति संगठन की श्रीमती हेमा अग्रवाल एवं रजनीश पंडित ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन द्वारा 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराये गये!
इसके पश्चात संगठन द्वारा यह निश्चय किया है कि सभी समाज के आराध्यों का जन्मोत्सव इसी प्रकार से आप सब लोगों के सहयोग से  हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा क्योंकि यह संगठन सर्व समाज हितैषी संगठन है!