हिमांशु शर्मा
जनतंत्र गाथा
मुरैना। सिहोंनिया थाना पुलिस ने अवैध शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी महेश शर्मा के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम खड़ियाहार में बिट्टी तोमर उर्फ नगेंद्र तोमर अवैध शराब परिवहन कर आसपास के क्षेत्र में बेचता है। तथा उक्त व्यक्ति शराब को बेचने के मकसद से खड़ियाहार से निकलने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आधार माना और बताए हुए स्थान पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को गोपी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकल पर आते हुए दिखाई दिए। और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए बिट्टी तोमर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी एवं विदेशी शराब कुल 320 क्वार्टर एवम् एक मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 342 आबकारी अधिनियम एवं 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। श्री शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का निवेदन किया है।