शिवपुरी/पोहरी। थाना पोहरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली श्योपुर रोड पर के सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के बहनाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि अन्य घायल हुए है। जानकारी के अनुसार दो बाइकों की भिड़ंत में पोहरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के बहनाई की मौत, दो लोग गंभीर घायल हो गए है।इस घटना में मृतक का नाम बिरजू पुत्र तारा चंद निवासी चर्च बताया जा रहा है हादसा पोहरी तहसील के जेल से आगे श्योपुर शिवपुरी रोड़ पर हुआ। यहाँ बता दे कि अभी करीब एक माह पूर्व ही पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा की पुत्री ने भी आत्महत्या अपनी ससुराल राजस्थान में कर ली थी जिस पर उसके ससुरालीजन पति और ससुर पर प्रकरण भी दर्ज हुआ था। अभी इस घटनाक्रम से पूर्व विधायक राठखेड़ा उबर भी नहीं पाए थे कि मंगलवार के रोज उनके बहनोई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस दुःखद घटना से लोगो ने पूर्व विधायक सहित परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिया है।
तेज रफ्तार बाइक हुई हादसे का शिकार, पूर्व विधायक के बहनोई की मौत,दो अन्य घायल
• Geeta Bhadouriya