दिव्यांशी एस के फाउंडेशन का लगातार 50 वांं दिन.. जरूरतमंदों को राशन वितरण किया और नगर सैनिको को दिए स्वल्पाहार साथ साथ बच्चो को भी स्वल्पाहार दिए

 



जनतंत्र गाथा न्यूज डेस्क


दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति द्वारा लगातार 50 दिन से लगातार सेवा प्रदान कर रही है जिसमें लोगों के जरूरत है वास्तविकता में भोजन की राशन की उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रही है इसी प्रकार आज नगर सैनिको को को स्वल्पाहार प्रदान किये, जीवो को केले व टोस्ट खिलाये एवम 23 जरूरत मन्द व्यक्तियों को राशन प्रदान किया, राशन में आटा चावल दाल और तेल प्रदान किए आज की सेवा, गोले का मंदिर, सूर्यमन्दिर, 7 नंबर चौराहा, बारादरी चौराहा, सिरोल, कुम्हरपुरा, थाटीपुर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पड़ाव, फूल बाग़, किलागेट,साईबाबा मन्दिर, हजीरा पर की गई इसमें आज सेवा के लिए लखवीर सिंह,अर्जुन सिंह, अलपेंद्र जादौन, विनोद तोमर, प्रदीप राजावत, योगेश तोमर, पिंटू राजपूत  मौजूद रहै। यदि किसी को वास्तविक जरूरत है राशन की तो इस नम्बर पर संपर्क कर सकते है 8878361100, 8269045484
 साथ ही लोगो को हमारे द्वारा जागरूक  किया गया बताया गया कि यर महामारी अब बढती ही जा रही है कृपया आप अपना व अपने परिवार का ख्याल रखे व अपने घर पर रहे और सुरक्षित रहे किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमारे द्वारा दिये गए नम्बर पर आप संपर्क कर सकते है