जनतंत्र गाथा
सूत्रों के अनुसार शराब (दुकान) ठेका संचालक के इशारे पर महिलाओं से मारपीट ।
गुना : बीती रात्रि फ़तेहगढ़ पुलिस शराब संचालक ठेकेदार के कहने पर फ़तेहगढ़ पंचायत के थावरा के टपरो पर कच्ची शराब पकड़ने गए । यंहा पुलिस ने घर में घुसकर छानबीन की जिसका महिलाओं ने विरोध किया । पुलिस को विरोध नागंवार गुजरा ओर महिलाओं की मार पीट करने लगे । जिसमें रेखा नाम की महिला को चेहरे पे गभीर चोट आई।वही रेखा की भाभी को भी पैर में चोट आई । महिलाओं के साथ मार पीट होते देख कुछ लोगों ने पुलिस पे पथराव कर दिया । पथराव होता देख पुलिसकर्मी मौक़े से भाग खड़े हुए । इस पूरे मामले में एक बात तो साफ़ है की पुलिस इस आपात समय में शराब कारोबारियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई हे । वंहि सूत्र बताते हे पूरे lockdown में शराब कारोबारियों ने ब्लेक में दुगनी क़ीमत में शराब बेच चाँदी काटी । जिसमें पुलिस की सहभागिता इस घटना क्रम से साफ़ उजागर हो गई ।