हिमांशु शर्मा
जनतंत्र गाथा
मुरैना। चिन्नोनी थाना पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी टिंकल यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम खिडोरा के हार में राजेश सिंह सिकरवार की तिवरिया के पास के पास सरसों तूरी और भूसा में अवैध शराब की पेटी रखी हुईं हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आधार माना और बताए हुए स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने अवैध शराब प्लेन एवम् मशाला के क्वार्टर, पैक करने वाली मशीन, खाली वारदाना के पैकेट तथा खाली क्वार्टर के ढक्कन बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजेश सिंह सिकरवार के खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक टिंकल यादव, उपनिरीक्षक आर एन शर्मा, प्रधान आरक्षक नरेश जादौन, आरक्षक रमेश शर्मा, रविप्रताप सिंह, अजित जाट, रूप सिंह जाट, दिलीप खरे, अर्जुन सिंह, ब्रजकिशोर, चालक गजेन्द्र कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।